रिपोर्ट- महेश सूर्यवंशी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज)। नील पर्वत पर विराजमान माता श्री अंजंनी देवी एवं केसरी नन्दन, पवन पुत्र हनुमान जी का प्रकटोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। आपकों बतादें कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है।
इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 को है जो कि बड़ी धूमधाम से मनाया। मान्यता है कि, बजरंगबली आज भी सशरीर हम सभी के आस- पास मौजूद हैं और हमारी रक्षा करते हैं। वैसे तो सप्ताह के हर दिन बजरंगबली पूजा की जाती है। हालांकि, मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। और इस बार ऐसा संयोग है कि चैत्र मास की पूर्णिमा औश्र दिन मंगलवार। वहीं उनकी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान प्रकटोत्सव का दिन और भी शुभ माना गया है। पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी के समक्ष किसी भी तरह की शक्तियां नहीं टिक पाती है। वह पल भर में ही व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं।
इसलिए उन्हें संकटमोचन कहा जाता है। तभी तो कहा गया है कि सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।।
हरिद्वार स्थित नील पर्वत पर श्री अंजनी देवी चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष- महन्त सतीष गिरी ने बताया कि यह श्री हनुमान जी का प्रकटोत्सव कार्यक्रम हमारे ट्रस्ट द्वारा लम्बे समय से करते चले आ रहे हैं और यहाँ पर दूर दूर से सभी भक्तजन श्री हनुमान जी एवं माता अंजनी देवी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। महन्त गिरी ने बताया कि हमारे यहाँ जो भी साधू सन्त शासनिक प्रशासनिक अधिकारी व भक्तजन आते हैं हम सभी का श्रीराम नाम का पटका डालकर उनका स्वागत करते हैं। और आशीर्वाद से लेकर भोजन तक पूरी व्यवस्था करते हैं।
और साथ ही मंदिर में कार्यक्रम के उपलक्ष में विशेष पूजा अर्चना की गयी, जिसमें प्रातः श्री हनुमान जी की आराधना, आहवान, आरती इत्यादि करके उसके पश्चात पं0 राममनोहर तिवारी ग्रुप द्वारा संगीतमय सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया। जो कि बड़ा ही सराहनीय और आनन्दित रहा, भगवान के भजनों पर भक्तजन खूब आनन्दित होकर झूमें। पूजा आराधना, आरती के उपारान्त सभी ने भोजन ग्रहण किया, कार्यक्रम में ट्रस्ट के सचिव महन्त हरीश गिरी, कोषाध्यक्ष महन्त गिरीष गिरी ने बड़े सुन्दर ढंग व्यवस्था को व्यवस्थित किया। तथा सभी आगन्तुकों के स्वागत से लेकर विदाई तक भरपूर व्यवस्था को सुदृढ़ ढंग से व्यवस्थित किया। डा0 जितेन्द्र सिंह ने कहा कि श्री हनुमान जी महाराज अमर और अजर है वह कलयुग में भी सभी की रक्षा करते हैं। 500 वर्शों के बाद भगवान श्रीराम जी अयोध्या में निवासित हुए हैं। अभी तक भी श्री अयोध्या में हनुमान गढ़ी धाम में रहकर श्री हनुमान जी दुनिया की रक्षा कर रहे हैं। कार्यक्रम में महन्त सतीष गिरी, महन्त हरीष गिरी, महन्त गिरीष गिरी, महन्त गंगादास जी महाराज, डा0 जितेन्द्र सिंह , नरेन्द्र प्रसाद कोठारी, गजानन्द जोशी, वनेश कुमार ध्यानी, सुरेश तिवारी , डा0 राहुल , रोहित कुमार, रौनक राजपूत, सतीष कुकरेती, संजय मिश्रा, सन्तोश सेमवाल, अमित पुरी, मनोज भट्ट आदि शामिल रहे।