रिपोर्ट- रेनू शर्मा/परिपाटी न्यूज़ मीडिया हरिद्वार
हरिद्वार(परिपाटी न्यूज़)।जिला हरिद्वार में 151 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह मेवाड़ कल्याण मार्ग मेवाड़ पुल के पास दिनांक 4 मार्च 2024 को विधायक उमेश कुमार के द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसमें दोनों समुदायों (हिन्दू और मुस्लिम) की बच्चियों शामिल हैं। आपको बता दें जनता के लोकप्रिय विधायक उमेश कुमार शर्मा एवं उनकी पत्नी सोनिया शर्मा द्वारा सर्व समाज सर्व धर्म कि निर्धन कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ। 4 मार्च 2024 को को जो बहुत ही सराहना कार्य हुआ सर्व समाज के लिए एकता का भाईचारे का संदेश है।
एक ऐसा इंसान जो सबके लिए सोच सबके साथ चले किसानों के लिए गरीबों के लिए सभी के लिए आवाज़ उठाएं वह एक इंसान सिर्फ वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार है। हमेशा सबके सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। अपना फर्ज निभाते हुए 4 मार्च 2024 मार्च को 151 निर्धन कन्या और अनाथ कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें एक पिता एक भाई बनकर फर्ज निभाया उमेश कुमार ने और पहले से भी निभाते आ रहे हैं। इतने परिवारों की बहन बेटियों की दुआएं आपके साथ हैं उमेश कुमार शादी में हर बच्चा-बच्चा
हर बुड्ढा जवान बोला भगवान भोलेनाथ सदा आप पर आपके परिवार पर कृपा दृष्टि बनाए रखें। आपको सफलता मिले और आगे भी ऐसे ही जनता जनार्दन के लिए काम करते रहें और बहन बेटियों के परिवार बसे रहे रुड़की कानपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय निर्दलीय विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि वे राजनीति में धन कमाने नहीं बल्कि निस्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं।
का उद्देश्य अपने क्षेत्र में विकास के साथ-साथ गरीबों असहाय वह जरूरतमंदों की सेवा करना भी जरूरी समझते हैं। उक्त बातें उन्होंने निकटवर्ती मेवाड़ कला में आयोजित 151 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कही। उन्होंने नवयुग दंपतियों के जीवन की मंगल कामना करते हुए कहा कि वे राजनीति में सेवा के लिए आए हैं। समाज में बहुत ऐसे परिवार हैं जो बहुत ही गरीब में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसे लेकर उन्हें बड़ा दुखी होना पड़ता है। कहा कि गरीब कन्याओं का विवाह कर कर उनको बेहद संतुष्टि का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि गत अनेक वर्षों में उनके द्वारा की गई सैकड़ो कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाए गए हैं और आगे भी यह
कार्यक्रम जारी रहेगा विधायक उमेश कुमार ने दान दहेज के साथ-साथ वर वधु को अपना आशीर्वाद दिया। उमेश कुमार ने कहा की कुछ लोगों ने यह कहा था कि कम से कम 30000 मोमडन आदमी आने के लिए है क्या यह संभव हो पाएगा कि एक ही पंडाल में हिंदू मुसलमान सिख ईसाई और अन्य समाज के लोग आ पाएंगे तो वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने बताया कि बिल्कुल संभव हो पाएगा उमेश कुमार सिर्फ एकता चाहता है और समाज में गरीबों को दूर कर कर और हर समाज के प्राणियों को प्यार इज्जत और उनकी
रोजी-रोटी की कमाई का साधन जोड़ना चाहता है उमेश कुमार ने कहा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में है भाई-भाई तो इसलिए मेरे प्रेम और भाव के कारण हर प्राणी मेरे सामूहिक विवाह में आएगा और आशीर्वाद देंगे और प्रेम भाव से सब मिलकर यह कार्यक्रम को पूर्णता की ओर लेकर जाएंगे और जैसा भी होता आ रहा है कि अभी तक भी जितनी कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है वह एक शांतिपूर्वक सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न किया गया के चलते कानपुर विधायक उमेश कुमार की टीम ने अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पूरे कार्यक्रम में ईमानदारी और लगन से निभाया उमेश कुमार की टीम प्रेम सिंह चौहान जोशी अर्चित बक्शी सिंह चौहान विनोद सिंह योगेश कुमार तन्मय रेनू चौहान सुधा आदि शादी समारोह में दूर-दूर से लोग आए और पूरा क्लियर मेवाड़ हरिद्वार रुड़की लक्सर हरिपुर कला के लोग भी शामिल हुए बड़े बुजुर्ग लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर काम से कम 50 हजार से 60 हजार लोगों ने भोजन भी ग्रहण किया। वही हर बच्चा हर जवान हर बूढ़े के मुंह से यही नारा था आपकी बार लोकसभा उमेश कुमार हमारा नेता कैसा हो उमेश कुमार जैसा हो