अमित सैनी रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। थाना रायवाला पुलिस द्वारा नशे के सौदागर 01 अभियुक्त को 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा को मय कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर ,मय इलेक्ट्रानिक तराजू के साथ किया गिरफ्तार किया गया । मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के अभियान के तहत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन मे जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश
महोदय के प्रर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये । थाना रायवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.12.2023 को छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास चैकिग के दौरान आने जाने वाले वाहनो चैक करने लगे की चैकिंग करने लगे तो एक सफेद रंग की कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर नेपाली फार्म की ओर से आती हुयी दिखायी दी जिसे रुकने का इशारा किया तो पुलिस कर्मगणो को चैकिंग करता देख वाहन चालक वाहन को वापस को मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा । गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम ,किफायतुल्लाह उर्फ अमीर पुत्र सलीम निवासी मन्सारहेडी पो0 बसेडा थाना छपार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष, बरामदगी विवरण, अभियुक्त के कब्जे से 10.094 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद होना । अभियुक्त के पास से कार संख्या UK06V5199 EON WHITE कलर बरामद, एक इलेक्ट्रानिक व 8000/- रुपये नगर बरामद होना ।पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिह चौहान ,थाना रायवाला ,उ0नि0 कुशाल सिह रावत ,थाना रायवाला, अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार ,थाना रायवाला , हे0कानि0 341 राजीव कुमार ,थाना रायवाला, कानि0 73 मुनीश कुमार ,थाना रायवाला चैकिग कर रहे सभी कर्मगणो द्वारा उक्त वाहन की तरफ तेजी से फुर्ती से दौड़ कर वाहन को रोक लिया गया तथा सख्ती के साथ पूछताछ व तलाशी लेने पर उसके पास गांजा पाया गया । अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-272/23 धारा 8/20/60 N.D.P.S.ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास एवं अन्य साथीयो के बारे मे जानकारी की जा रही है। अभियुक्तग को समय से मा0न्यायालय पेश किया जायेगा ।