योगशिविर में योग की विभिन्न क्रियाएं सिखाई गई

Spread the love

संवाददाता-डॉक्टर जितेंद्र कुमार/परीपाटी न्यूज़ मीडिया

नूरपुर ,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) सात दिवसीय रोगानुसार योग शिविर दिगंबर जैन इंटर कॉलेज स्योहारा में योगाकांक्षियों ने सतत अभ्यास किया कार्यक्रम का शुभारंभ मानवेंद्र द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण कर डॉ एस. एच. कालडा, जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा, प्रकाश चंद्र, शोभित जैन, कमल चावला, सनी अरोड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, सर्वप्रथम योगाचार्यो ने सामूहिक रूप से व्यायाम कराया, योग शिक्षक विनीत कुमार ने सूर्य नमस्कार सिखाया, योगाचार्या अंजू अरोड़ा ने भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम

विलोम,भ्रामरी उदगीथ प्राणायाम एवं उत्तानपाद ,अर्ध हलासन तितली, गोमुखासन, शिशु पालन, ताड़ासन, वृक्षासन आदि आसनों की उचित विधि एवं लाभ बताया पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी एवं आरोग्य भारती जि० बिजनौर उपाध्यक्ष योगाचार्य प्रकाश चंद ने वमन, जलनेती सिखाने के उपरांत कहा कि षट्कर्म क्रियाएं स्थूल शरीर को शुद्ध करती हुई सूक्ष्म शरीर के शुद्धिकरण में भी अत्यंत सहायक हैं.उन्होंने कहा कि इन क्रियाओं के अभ्यास से 20 प्रकार के नजला, जुखाम, कफ रोग ,सभी वात रोग, पित्त रोग, कुष्ठ रोग ,उदर रोग, नेत्र विकार ,हृदय रोग एवं मानसिक विकृतियां सिरदर्द आदि बीमारियों में नेति अत्यधिक लाभदायक है, रोगानुसार यज्ञ हवन विशेषज्ञ कमलेश बहन ने ठंडा गर्म शेक ,पानी ,मिट्टी पट्टी शारीरिक एवं मानसिक रोगों को शांत करने के लिए यज्ञ हवन का महत्व बताया, योग ग्राम से

प्रशिक्षण प्राप्त प्रियांशु इंजीनियर ने बस्ती ,एनिमा, शंख प्रक्षालन आदि क्रियाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ,डॉक्टर विशाल रस्तोगी एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों ने ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी.आदि की जांच की सारिका गर्ग ने भू नमन आसन एवं कविता रस्तोगी ने पूर्ण हलासन का प्रदर्शन किया, अंत में योगाचार्यो की टीम ने सिंहासन ताली द्वारा एक्यूप्रेशर चिकित्सा एवं हास्य आसन करा कर सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट लाकर खूब हंसाया, चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से किरण बछूका, सरितर स्तोगी ,नीमा जैन, शशि गुप्ता,मानसी गुप्ता,नितिन रस्तोगी,आशीष रस्तोगी, ममता शर्मा ,कोमल,अंजू जैन,सुरभि जैन,कुसुम शर्मा डॉ ऋषि पाल अक्स रस्तोगी कुलविंदर कौर आदि का सहयोग रहा ,समापन पर सभी को काढा पिलाया गयाकुशल संचालन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त मानवेंद्र जी ने किया।