भारत तिब्बत समन्वय संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन कोरोना के कारण स्थगित…..

Spread the love

रिपोर्ट- राजवीर सिंह तोमर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया, हरिद्वार।

हरिद्वार पीपीएन। भारत तिब्बत समन्वय संघ उत्तराखंड की आपातकालीन बैठक में पिछले 2 दिनों में बढ़े कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए केंद्रीय पदाधिकारियों से अनुरोध किये जाने के संदर्भ में प्रस्ताव पारित किया गया कि
1-उत्तराखंड में तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों के बाद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को आगामी समय तक स्थगित किया जाय


2- उत्तराखंड सरकार द्वारा मंत्रिमंडल की आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर ,बाहर से आ रहे लोगों की RTPCR जांच अनिवार्य करने के साथ ही उन्हें क्वारीनटाइन रखा जाय।

3- उत्तराखंड में भारत के राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय हुआ ,वह पतञ्जलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आये थे , कल यानी 28.11.2021 को उनकी सुरक्षा में तैनात 19 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। आज 27 पुलिसकर्मियों में और कोरोना के लक्षण पाए गए।


अतः आज शाम को आयोजित प्रान्त की बैठक में सभी ने एक स्वर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को हालात समान्य न होने तक स्थगित रखने की बात कही।


बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर पी डी जुयाल जी,राष्ट्रीय आई टी प्रभाग के प्रभारी प्रोफेसर एस एस जायसवाल जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहन दत्त भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष
नरेन्द्र चौहान जी, प्रदेश महामंत्री मनोज गहतोड़ी, शोध प्रभाग के प्रान्त संयोजक डॉ अरुण कुमार मिश्र जी, प्रदेश उपाध्यक्ष कंर्नल आमेश मनहास जी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कॉल जी, महिला विभाग की अध्यक्ष डॉ वंदना स्वामी जी,महामन्त्री अंजली जी, प्रदेश संयोजक (आईं टी) राजवीर सिंह तोमर, युवा विभाग के महामन्त्री आशीष सेमवाल जी, जिलाध्यक्ष देहरादून डॉ गिरीश सिंह नेगी जी,व्यवस्था समिति के डॉ पवन शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment