संवाददाता-हर्षित भारद्वाज/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज) हरियाली तीज के अवसर पर चांदपुर के मोहल्ला गोकुल नगर में गोरी शंकर मंदिर में महिलाओं ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ तीज का त्योहार मनाया। जिसमें सभी महिलाओं ने भजन कीर्तन करा और एक दूसरे को झूला झुलाया। इस अवसर पर मंजू अग्रवाल, नीना अग्रवाल, आदेश वर्मा, पूजा मित्तल, प्रीति तोमर, अल्का अग्रवाल, नेहा सिंघल आदि महिलाये सम्मिलित रहीं।