भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, तत्कालीन शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा घोषित ढाई-ढाई लाख का मुआवजा मृतक आश्रितों को आज तक नहीं दिए जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोनों विधायकों के पुतलों का दहन किया गया

Spread the love

सुमित सैनी परिपाटी न्यूज़

रुड़की PPN । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की वार्ड नंबर 1 की युवा विंग की ओर से आज दोपहर ग्राम मलकपुर माजरा में शेरपुर के दो चौकीदारों इंदर सिंह सैनी व मेघराज सैनी के दोहरे हत्याकांड में 4 वर्ष पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, तत्कालीन शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा घोषित ढाई-ढाई लाख का मुआवजा मृतक आश्रितों को आज तक नहीं दिए जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोनों विधायकों के पुतलों का दहन किया गया।


लोजमो संयोजक सुभाष सैनी के आह्वान पर अनुसूचित समाज के जिम्मेदार व्यक्ति सेवानिवृत्त शोध अधिकारी अजय कुमार की देखरेख में हुए विरोध प्रदर्शन में युवाओं ने काफी संख्या में भागीदारी की।‌ इस मौके बोलते हुए अजय कुमार ने कहा कि ऐसे धोखेबाज नेताओं के खिलाफ हम सबको एकजुट होकर आवाज उठानी होगी जो गरीबों के लिए घोषित मुआवजे को ही हजम कर गए हो । मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि मोर्चा पीड़ितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ इन धोखेबाज नेताओं से जंग लड़ता आ रहा है तथा लड़ता रहेगा। आने वाले चुनाव में मोर्चे की युवा शक्ति ऐसे नेताओं को हराकर इनसे बदला लेगी ताकि यह नेता घोषणा करने लायक ही नहीं रहे।‌ विरोध प्रदर्शन में ग्राम माजरा से युवा टीम में अशोक कुमार, सुमित ,विकास, जैकी, अजीत, सावन, अंकित, सचिन, दिनेश, सुधांशु ,अमर सिंह, राजकुमार, अनंत सैनी, शिव कुमार, रमेश आटा, प्रवीण सैनी, शेखर, विशाल सैनी, अर्चित, नवीन आयुष आदि शामिल रहे।