सड़क हादसे में युवक घायल, हालत गंभीर।

Spread the love

संवाददाता- दीपक तोमर

रेहड़ बिजनौर, (पीपीएन) आज कस्बा निवासी सोनू कश्यप(26वर्ष) पुत्र राम सिंह मंगलवार की शाम साइकिल से गादला स्थित अपने खेत पर जा रहा था। गाँव खैराबाद के निकट पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रही स्कारर्पियो कार ने टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे मे साइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कासमपुरगढ़ी मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने बताया फिलहाल तहरीर नही दी गयीं हैं।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।