तेंदुए ने बनाया निराश्रित गौवंश को निवाला, दहशत

Spread the love

संवाददाता- दीपक तोमर

रेहड़ बिजनौर, (पीपीएन) आज वनक्षेत्र के सीमावर्ती गाँवों में वन्यजीवों के बढ़ते हमलों से ग्रामीण व किसान भयभीत है। उधर वन्यजीवों के हमलों को रोकने में वन विभाग असफल हो रहा हैं।
गाँव नारायणवाला के निकट एक तेंदुए ने निराश्रित गौवंश को अपना शिकार बना लिया। गाय के अवशेष किसान सतेन्द्र सिंह के खेत मे मिलने से ग्रामीण भयभीत हो गयें। रेंजर राकेश कुमार शर्मा ने बताया की घटना की सूचना मिलने पर टीम को घटना स्थल पर भेजा गया था। घटना स्थल पर तेंदुए के पगचिन्ह मिले हैं। तेंदुए को शीघ्र ही पकड़ने का प्रयास किया जायेंगा। ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह देते वन्यजीव के देखे जाने पर रेंज स्टाफ को सूचित करने की बात कहीं हैं।