उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद
ललित कुमार धीमान/ परिपाटी न्यूज़ मीडिया सहारनपुर
सहारनपुर पीपीएन। नकुड के सिरसका-ढोला माजरा मार्ग पर स्थित यूको बैंक मित्र शाखा और एक हार्डवेयर की दुकान में कल रात चोरों ने लगाई सेंध हार्डवेयर की दुकान के मालिक लोकेश कुमार ने बताया कि उसकी दुकान से 25 से ₹30000 की सामान की चोरी हुई है।
उसके बाद चोरों ने यूको बैंक मित्र शाखा को निशाना बनाया, बैंक मित्र संचालक का सुदेश कुमार ने बताया कि चोर पीछे के रास्ते से अंदर घुसे तो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर भयभीत हो गए और पिछले पांव भाग गए केंद्र में रखा सारा समान सुरक्षित बच गया मौके पर पहुंची नकुड थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है क्षेत्र में आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से लोग भयभीत है।