एडीजी मेरठ जोन ने सहारनपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक एवं किया वार्षिक निरीक्षण

Spread the love

संवाददाता-सूरज गुर्जर/परिपाटी न्यूज़ मीडिया


सहारनपुर, पीपीएन। 18 जून2021 को मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने आज सहारनपुर के पुलिस अधिकारियों एवं नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर
लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।  मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल का आज सहारनपुर पहुंचने पर पुलिस लाइन में उन्हें सलामी गारद द्वारा सलामी दी गई। तत्पश्चात पुलिस सभागार
में एडीजी राजीव सब्बरवाल ने नगर क्षेत्र के पुलिस

क्षेत्राधिकारियों एवं रेंज स्तरीय साइबर सेल एवं जनपद स्तरीय साइबर सेल प्रभारी के कार्यों की समीक्षा कर विशेष जांच प्रकोष्ठ एवं बाल सुरक्षा कल्याण प्रकोष्ठ शाखाओं का निरीक्षण किया तथा लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा एडीजी श्री सब्बरवाल


ने पुलिस लाईन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया तथा कमियां पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।  समीक्षा बैठक के दौरान सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी डा.
एस. चन्नप्पा, एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी देहात अतुल कुमार शर्मा, सीओ नगर प्रथम चंद्रपाल शर्मा, सीओ नगर द्वितीय दुर्गाप्रसाद तिवारी, सीओ सदर अजेंद्र यादव मौजूद रहे।