ताजपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का कार्यक्रम।

Spread the love


ताजपुर बिजनौर,पीपीएन। ताजपुर आज दिनांक 21-12-2020को थाना नूरपुर के क्षेत्र राजा के ताजपुर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मीटिंग हुई जिसमें जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी प्रदेश संयुक्त मंत्री अरुण वर्मा प्रदेश युवा अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल युवा नगर अध्यक्ष शहजाद मलिक नगर महामंत्री सत्येंद्र आर्य नगर कोषाध्यक्ष इंतजार अहमद युवा नगर उपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ग्राम प्रधान सुरेश कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन ताजपुर के महान वक्ता शुभम वालिया ने किया। मनोज अग्रवाल ने कार्यक्रम मे भारी संख्या में उपस्थित व्यापारियों का आभार प्रकट किया। इस मीटिंग का उद्देश्य ताजपुर में महा के अंतिम सोमवार में होने वाली बंदी था । जिला अध्यक्ष मुकेश शास्त्री जी ने कहा कि जाति व पार्टी से हमें कुछ नहीं लेना हम तो व्यापारी हैं हमें किसी जाती व पार्टी में नहीं बटना चाहिए कोई भी संगठन हो तब तक मजबूत होता है जब तक उसे ज्यादा संख्या का समर्थन प्राप्त होता है उन्होंने ताजपुर इकाई के समर्थन की प्रशंसा की। नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल जी ने कहा कि व्यापारियों की एकता में ही शक्ति है और उन्होने ताजपुर व्यापारियों की एकता को और मजबूत करने के लिए एक साथ मिलकर रहने को कहा। इस कार्यक्रम में मासिक बंदी के लिए सहमति या असहमति के लिए भारी संख्या में वोटिंग भी की गई जिसमें 186 बोट सहमति के लिए तथा 12 बोटअसहमति के लिए डाले गए और सहमति के पक्ष में व्यापारियों ने मासिक बंदी की भारी संख्या में सहमति प्रकट की और वोटिंग का परिणाम घोषित होने के बाद नए पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया जिसमें रिजवान सिद्दीकी निसार अहमद सुरेंद्र सिंह मुजाहिद पत्रकार लोकेंद्र चौहान संदीप सैनी सलीम अहमद शाकिर आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- अतुल कुमार