नहीं मिल रहा है पीड़ित को न्याय, अपराधी मुर्गा दारु खा पीकर पीड़ित को धमकाते हैं, पीड़ित ने अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी……

Spread the love

रिपोर्ट- ‌ हर्षित भारद्वाज / परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर पीपीएन। चांदपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम आबिद नगर उर्फ धुंधली, बिशनपुर के निवासी एक मजबूर बाप ने उप जिलाधिकारी चांदपुर को मजबूरी भरा पत्र लिखा, जिसमें पीड़ित पक्ष की पुलिस नहीं कर रही है मदद। हर विभाग में गुहार लगा – लगा कर पीड़ित परिवार हो चुका है परेशान। हर जगह निराशा ही लग रही है हाथ। अनिश्चितकालीन अनशन की दी चेतावनी। अब देखने वाली बात यह है कि शासन-प्रशासन पीड़ित की मदद करता है कि नहीं। आखिर क्यों कर रही है पुलिस भी इतनी लापरवाही?… पीड़ित की माने तो ऐसे में सिर्फ दो ही सवाल खड़े होते हैं, एक तो पुलिस की लापरवाही या कारगुजारी का ढीलापन, दूसरे प्रश्न में दूसरे पक्ष से दबंगई काा होना और किसी लेनदेन की आशंका। आइए आपको बताते हैं पीड़ित ने इस पत्र में क्या लिखा है?…


विषय — उप जिलाधिकारी कार्यालय चांदपुर में अनिश्चितकालीन अनशन के संबंध में प्रार्थना पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि मेरी पुत्री रूचि के पति तुषार पुत्र श्री अवनीश कुमार उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने दहेज न देने के कारण दिनांक 7 फरवरी 2021 को पटना में गला घोट कर हत्या कर दी है ।जिसके संबंध में जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर में दिनांक 9 फरवरी 2021 को मु0अ0स0- 036 21 में आरोपी व्यक्ति तुषार कुमार पुत्र अवनीश ,अवनीश कुमार पुत्र ना मालूम ,विशाल कुमार पुत्र अवनीश कुमार, सर्वेश देवी पत्नी अवनीश सिंह ,गजेंद्र सिंह पुत्र ना मालूम आदि के विरुद्ध धारा 498 ए 323 304 वी भा0द0स0 1860 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 धारा 3/4 नामजद मुकदमा दायर हो चुका है। उक्त प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी चांदपुर कर रहे हैं । उक्त मुकदमे को दर्ज किए हुए 4 माह से अधिक समय व्यतीत हो गया हैं ।लेकिन क्षेत्राधिकारी चांदपुर ने अभी तक प्रकरण की विवेचना ही नहीं की।और ना ही अपराधियों को गिरफ्तार किया गया ।अपराधी खुले घूम रहे हैं तथा कह रहे हैं कि लड़की पक्ष ने समझौता नहीं किया। इसलिए हमने 1000000 रुपए (दस लाख रुपए)क्षेत्राधिकारी चांदपुर को दे दिए हैं। तथा हमारे प्रकरण में एफ0आर0 लग जाएगी। अपराधियों के घर पर शराब व मुर्गा की दावत चल रही है। जिस के संबंध में क्षेत्र अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।
अतः महोदय न्याय में विलम्ब के कारण बाध्य होकर मुझे शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का रास्ता चुनना पड़ा है। आंदोलन के इस क्रम में मैं दिनांक 14 जून 2021 पूर्वाह्न 10 बजे आपके कार्यालय के समक्ष अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ रहा हूं।
सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
1- क्षेत्राधिकारी चांदपुर
2– थाना प्रभारी चांदपुर
3– तहसीलदार चांदपुर

                                  प्रार्थी
              सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0श्री नोवहार सिंह
           गांव-आविद नगर उर्फ धूधली पोस्ट-विशनपुरा
                              जिला-बिजनौर
                           मोबाइल नंबर--

Leave a Comment