विजेन्द्र सैनी परिपाटी न्यूज ब्यूरो चीफ हरिद्वार
हरिद्वार पीपीएन : ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती जो अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा पूर्ण रूप से कार्य करने के लिए अपना एक अलग ही स्थान बना चुकी है उनको आमजनद्वारा लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई। जिसके चलते सुभाष नगर स्थित जनता मेडिकल स्टोर पर कई तरह की अनियमितताएं पाई गई। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि जिस वक्त मेडिकल स्टोर पर कार्य कर रहे ।
कर्मचारी से मेडिकल स्टोर के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस मांगे जाने पर मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाला कर्मचारी मेडिकल को खुला छोड़ बहाना बनाकर मेडिकल से भाग गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब वह वापस नहीं आया तब पुलिस की मदद से मेडिकल को सीज करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में संचालित होने वाले मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयों के बिकने की सूचना लगातार आ रही थी। जिसके चलते आज यहां छापामारी की इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।