इमली खेड़ा गांव में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए धनगर समाज ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 296 वी जयंती मनाई

Spread the love

रिपोर्ट सुमित सैनी / परिपाटी न्यूज़

कलियर PPN / पिरान कलियर विधानसभा के इमली खेड़ा गांव में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए धनगर समाज ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 296 वी जयंती मनाई जिसमे इमली खेड़ा गांव में सर्वप्रथम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ ईकाई उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल धनगर प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन धनगर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन धनगर ने कहा कि लोकमाता देवी। आहिल्याबाई होल्कर की जीवनी को समझने की जरूरत है जिला कार्यकारिणी सदस्य पवन पाल धनगर ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर विस्तार से उध्बोधन किया वही देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मास्क वितरण, प्रसाद वितरण व वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर बिजेंद्र धनगर, पंकज धनगर, मुकेश धनगर,कपिल धनगर,संजीव धनगर,हर्ष धनगर, मधुसूदन सैनी, जोनी पाल, सचिन धनगर,विपिन धनगर,अंकुश धनगर, मांघेराम धनगर,संझु धनगर,विशांत धनगर,नवीन धनगर,श्रीनिवास धनगर, विक्रम धनगर,अरुण आदि लोग मौजूद रहे।