संवाददाता देवेश्वर धीमान परिपाटी न्यूज मीडिया
बिजनौर पीपीएन। आज पत्रकारिता दिवस के दिन पत्रकारों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें सभी पत्रकारों ने कहा कि हमारा समाज एक गलत दिशा में जा रहा है उसके लिए हमें आगे आना होगा। इस कोरोना वायरस महामारी में हमने बहुत सारे अपने प्रिय मित्र पत्रकार बंधु खो दिए हैं। जो बहुत दुख की बात है। जिसमें कुछ पत्रकार बहुत गरीब होते हैं और अपने घर का खर्च न्यूज़पेपर आदि से चलाते हैं ऐसे गरीब पत्रकारों को सरकार अच्छे से अच्छी सुविधा दे ।
मुख्य वक्ता पब्लिक इमोशन के संपादक डॉ पंकज भारद्वाज ने बताया कि पत्रकारिता संगठन एक मजबूत तरीके से जनता के बीच में उतरे जिससे हम उनकी आवाज को उठा सकें।
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि हमारे पत्रकार बंधु ऐसे ही जनता की सेवा करते रहें। जनता की सेवा ही करना पत्रकार का धर्म होता है।
परिपाटी न्यूज़ के तहसील प्रभारी विक्की जोशी ने बताया कि अगर हम ऐसे ही समाज सेवा करते रहेंगे तो जनता की आवाज भी बुलंद होगी और हमारे कार्यों में उन्नति होगी यदि हम भ्रष्टाचार को सहन करेंगे तो यह पत्रकारिता के खिलाफ होता है। डीडी न्यूज़ के संवाददाता अतुल गर्ग ने बताया कि हम अपने समाज के कार्यों में लगे हैं और लगे रहेंगे।
इसी के साथ साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिसमें पब्लिक इमोशन संपादक पंकज भारद्वाज, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, अतुल गर्ग डीडी न्यूज़ संवाददाता, अजय गर्ग, कपिल जी, डीपी सिंह, जे एन अरुण आदि उपस्थित रहे।