रिपोर्ट सन्दीप सैनी / परिपाटी न्यूज़
भगवानपुर PPN / भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम हबीबपुर निवादा में जहां से आज सुबह 4:00 बजे रामदास पुत्र जग्गू के घेर से चोरो के द्वारा गाय की चोरी कर ली गई। जब उसने चोरों का विरोध किया तो उसे डरा धमका कर और जान से मारने की धमकी देकर चोर वहां से गाड़ी में गाय को लाद कर भाग गए। जब ग्राम वासियों को गाय की चोरी होने की जानकारी मिली तो उन्होंने चोरी हुई गाय को देखना शुरू किया।। जंगल में गाय को ढूंढते सिकरोडा के जंगल मे गाँव वालो ने सुल्तान के डेरे से 2 गाय मिली।
और इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और आगे जांच पड़ताल शुरू की तो जंगल में देखते वक़्त गोकशी किए हुए मवेशियों के वंश प्रमाण छुरी कुल्हाड़ी ओर माँस तोलने का कांटा बरामद हुआ और लगभग 5 क्विंटल मास बरामद हुआ। पुलिस ने जांच के लिए सैंपल लिए और सभी सामान अपने कब्जे में लिया।