रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) न्यायालय ACJM III देहरादून से जारी गैर जमानती वारण्ट वाद संख्या 4865/2013 धारा 147/307/ 324/323/325 504/506 IPC बनाम नरेंद्र सोलंकी पुत्र स्व0 भोपाल सिंह सोलंकी निवासी गुदीयावाला थानो थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून का तामील हेतु प्राप्त हुआ है। उक्त वारण्ट की तामील हेतु थााना हाजा से LSI ज्योति, हे0का0 229 धीरेंद्र यादव, का0 08 रवि कुमार का0 1214 राहुल सैनी को उपरोक्त वाद से सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट अभियुक्त नरेंद्र सोलंकी उपरोक्त, की गिरफ्तारी व तलाश हेतु रवाना किया गया, वारण्टी नरेंद्र सोलंकी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश व दविश दी

गयी, तथा मुखबीर मामूर किये गये, जब पुलिस टीम वारण्टी की तलाश करते हुए कस्बा रानीपोखरी पहुंची तो मुखबीर खास ने सूचना दी कि जिस वारण्टी नरेंद्र सोलंकी की आप तलाश कर रहे हो, वह नागाघेर मैं खड़ा है जो कहीं जाने वाला है, नाम पता वारण्टी अभियुक्त नरेंद्र सोलंकी पुत्र स्व0 भोपाल सिंह सोलंकी निवासी गुदीयावाला थाना रानी पोखरी जनपद देहरादून, पुलिस टीम, SI ज्योति, हे0का0 229 धीरेंद्र यादव, का0 08 रवि कुमार , का0 1214 राहुल सैनी, आप जल्दी करोगे तो उक्त वारण्टी पकडा जा सकता है सूचना पर उ0नि0 ज्योति मय हमराही कर्मचारियों के नागाघर रानीपोखरी पहुंची तो मुखबिर खास ने दूर से इशारा करते हुए बताया कि सामने जो व्यक्ति फौजी कलर की जैकेट पहने हैं वही नरेंद्र सोलंकी है माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट अभि0 को दिखाकर अवगत कराते हुए हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।