रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत एस•जी•आर•आर• पब्लिक स्कूल आवास विकास ऋषिकेश में परिवहन विभाग ऋषिकेश की ओर से एक सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के द्वारा बच्चो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल प्रशासन के माध्यम से परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा स्कूल में कला व

निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता बच्चो को परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा पुरस्कृत किया गया। परिवहन विभाग की ओर से अनिल कुमार परिवहन कर अधिकारी ऋषिकेश मय परिवहन

टीम बारूमल परिवहन उपनिरीक्षक ऋषिकेश, जेठु परिवहन उपनिरीक्षक ऋषिकेश, महताब अली परिवहन उपनिरीक्षक ऋषिकेश, आदर्श कुमार, अमन सैनी, मंजीत परिवहन आरक्षी, मंजीत नेगी पी आर डी उपस्थित हुए।