थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा अपर्हता को किया बरामद व अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) वादिनी हंसवती पत्नी रामेश्वर निवासी जाखन नदी नागाघेर रानीपोखरी मूल पता- ग्राम परिहावली रामघाट बुलन्दशहर उ0प्र0 द्वारा थाना रानीपोखरी पर आकर सूचना दी कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 16 वर्ष दिनांक 02.01.25 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने विषयक दी गयी, वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी में तत्काल मु0अ0स0 05/2025 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात उपरोक्त का अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना म0उ0नि0 ज्योति के सुपुर्द की गयी है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए बालिका की तलाश हेतु थानाअध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपर्हता/अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में थाना
अध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में थाना हाजा से टीम गठित कर सुरागरसी पतारसी हेतु थाना क्षेत्र व संभावित स्थानों पर तलाश व 250-300 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक किये गये व एसओजी के सहयोग से 40-50 मोबाईल की लोकेशन चैक किये गये गठित टीम द्वारा पूर्व में दिल्ली, मेरठ, रेवाडी, हरियाणा में दविश दी गयी व अभियुक्त अनिल पुत्र रामबीर निवासी ग्राम धमनी थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0, अपर्हता को साथ लेकर ठेकेदार से पैसे लेने के लिये वापस रानीपोखरी आ रहा था मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 23.01.2025 को अभियुक्त अनिल उपरोक्त को गिरफ्तार व अपर्हता को सकुशल बरामद किया गया।विवरण अभियुक्त, अनिल पुत्र रामबीर निवासी ग्राम धमनी थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष। पुलिस टीम, म0उ0नि0 ज्योति, अ0उ0नि0 विजेन्द्र सिंह, हे0कानि0 246 सचिन मलिक, कानि0 1684 करमजीत, म0का0 1778 मीनू, का0 चालक चैनपाल, का0 किरन (SOG देहरादून), अभियुक्त को न्यायाल में समय से पेश कर जेल भेजा गया।