रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) राजभवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून,हिंदी साहित्यकार एवं देवभूमि जागृति फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ रविंद्र कुमार सैनी को ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘अभियान के उपलक्ष पर बहुत सुंदर प्रस्तुति एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्तराखंड महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी प्रथम महिला उत्तराखंड,पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ एवं अन्य उच्चधिकारियों की उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष पर उनकी सुंदर प्रस्तुति पर महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने कहा कि डॉ रविंद्र सैनी बहुत ही प्रतिभावान और परिश्रमी व्यक्ति हैं।उनके द्वारा देश की बेटियों के इस अभियान एवं योगदान के लिए उनको सम्मानित किया जाना बहुत ही गर्व की बात है। मैं अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाओं के साथ आशा करता हूं। कि आप
उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश में इस अभियान को चलाने का कार्य बहुत ही निपुणता के साथ करेंगे।डॉ रविंद्र सैनी को सम्मानित किए जाने पर देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ रविंद्र सैनी शिक्षा,समाज सेवा एवं साहित्य क्षेत्र में युवाओं और विद्वान जनों को प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं।डॉ रविंद्र सैनी के इस सम्मान से फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एडवोकेट आशीष राष्ट्रवादी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनमोल सैनी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक सैनी,राष्ट्रीय महासचिव पप्पन कश्यप,राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आशीष शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुधीर सैनी आर्य, चौधरी यशपाल सैनी, इंजीनियर रविंद्र सैनी के साथ-साथ देश के समस्त सभी चिंतकों मित्रों गण में खुशी की लहर है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महामहिम राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किए जाने पर डॉक्टर रविंद्र सैनी ने आभार एवं कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त किया।