रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) उधम सिंह जिले में कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के द्वारा इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाकर पूरे उत्तराखंड को हिंदू को अपमानित किया गया उत्तराखंड अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता, अपनी परंपराओं को बचाने का प्रयास कर रहा है बहारी घुसपैठ को रोकने का प्रयास कर रहा है परंतु कांग्रेस नेता के इस बयान से उत्तराखंड में जेहाद फैलाने के अभियान को तेजी मिलेगी उत्तराखंड में लव जिहाद, गो हत्या, लैंड जिहाद, थूक में मूत जिहाद को बढ़ावा मिलेगा उत्तराखंड में देवताओं के नाम पर मजरे स्थापित किया
जा रही है हिंदुओं का धर्मांतरण किया जा रहा है कांग्रेस नेता की बयान से उत्तराखंड के सभी तीर्थ स्थलों का अपमान हुआ है चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित उत्तराखंड में निकलने वाली सभी यात्राओं और पवित्र नदियों का अपमान हुआ है उत्तराखंड देवभूमि के नाम से पूरी दुनिया में जानी जाती है लोग यहां सनातन की खोज में धर्म की खोज में आते हैं देवभूमि में इस्लाम जिंदाबाद सभी तीर्थ स्थलो की सुरक्षा पर खतरा बढ़ गया है कांग्रेस के इस बयान से उत्तराखंड को इस्लामी राज्य बनाने का षड्यंत्र उजागर हुआ है बजरंग दल कांग्रेस नेता की इस विचारधारा का
कठोर विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए , ज्ञापन परीक्षित करने वालों में संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित जी भाई साहब ,जिला मंत्री जिवेन्द्र तोमर जिला सह मंत्री दीपक तालियान, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, अंकित यादव सतीश शर्मा साजन बजरंगी रजत चौधरी देव सक्सेना निखिल खत्री शिवम सक्सेना अनूप चौटाला सुमित कटारिया नितिन प्रधान सौरभ चौधरी , शिवम सेहरावत विशाल कुमार सचिन चौधरी अमित चोपड़ा विपुल मलिक अमन सैनी प्रजीत कार्तिक सिंह आदि उपस्थित रहे।