खूनी घटना को पाठल द्वारा दिया गया अंजाम

Spread the love

रिपोर्ट- एसपी तंवर

बिजनौर ( परिपाटी न्यूज़) गंज। जिले की पुलिस चौकी क्षेत्र गंज के ग्राम गाँवड़ी में एक लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति को धारदार हथियार से वार करके मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना 21 जनवरी प्रातः लगभग 10 बजे की है। विजय कुमार (50 वर्ष) निवासी गांवड़ीबुजुर्ग अपने खेत पर पशुओं का चारा आदि लेने के लिए गया था प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद वहाँ पर गाँव का ही एक व्यक्ति डालचंद वहाँ पंहुचता है दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो जाती है, कहासुनी बढ़कर झगड़े में बदल जाती है और डालचंद विजय कुमार को

धारदार हथियार से वार करके मार डालता है। पुलिस चौकी इंचार्ज गंज विनोद कुमार ने परिपाटी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी आरोपियों के नाम उजागर नही किये गए हैं अर्थात अभी तक कोई नामजद एफ आई आर दर्ज नही की हैं हालांकि डालचंद के साथ एक अन्य व्यक्ति का नाम और सुनने में आ रहा है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है । यदि बात करें ग्रामीणों की तो ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश के चलते ऐसा हुआ कुछ महीने पहले डालचंद के परिवार के एक व्यक्ति को भी इसी रजिंश के चलते मार दिया गया था और अब डालचंद ने उसकी मौत का बदला लिया है। यदि हम बात करें पीड़ित पक्ष की तो पीड़ित पक्ष का इस तरह की आपसी रंजिश से साफ इंकार है।