परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा डी एस बी स्कूल ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज)पूरे भारतवर्ष में आजकल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। आज दिनाँक 18–01–28 को परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा डी एस बी स्कूल ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग ऋषिकेश द्वारा छात्र छात्राओं को पोस्टर, बैनर, पम्पलेट ओर प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। ARTO प्रवर्त्तन श्री मोहित कोठारी जी द्वारा छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए कई अमूल्य जानकारियाँ प्रदान की गई और एक सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने हेतु छात्र छात्राओं से आह्वान किया। सड़क सुरक्षा के 4 E’s (Engineering, Education, Enforcement,

Emergency) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न प्रकार के सड़क चिन्ह हमे क्या बताते हैं? सड़क के रेखाएं हमे क्या बताते हैं? इन सबकी प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों को सीट बेल्ट पहन कर चौपहिया वाहन चलाना, दुपहिया वाहन को हमेशा हेल्मेट पहनकर चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का प्रयोग न करना, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना, रात को डिपर का प्रयोग करना, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुये उसे तत्काल चिकित्सा हेतु ले जाने की जानकारी दी गई। साथ ही यदि कोई व्यक्ति यदि यातायात नियमों का पालन नही करते पाये जाने पर उस लगने वाले अभियोगों के अनुसार अर्थ दण्ड की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। ARTO प्रशासन आर एस कटारिया जी ने सड़क दुर्घटना के सामाजिक प्रभावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक सड़क दुर्घटना पूरे परिवार को उजाड़ देती है और कैसे छोटी–2 सावधानियों से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के दंड के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। माता/पिता या अभिभावक को 3 वर्ष के कारावास, 25000 रुपए जुर्माना, 1 वर्ष तक वाहन का पंजीकरण निरस्त होना आदि के बारे में बताया गया। कार्यशाला में छात्रों से सड़क सुरक्षा विषय पर क्विज का भी आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा बड़े उत्साह से इसमें भाग लिया गया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र छात्राओ को एक सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम संचालन में उप प्रधानाचार्य विजय उनियाल, कार्यालय प्रभारी संजय थापा, विभिन्न अध्यापक गण और परिवहन विभाग की टीम से रिषु तिवाड़ी प्रशिक्षु ARTO, बारू मल (परिवहन उप निरीक्षक), जेठू सिंह (परिवहन उप निरीक्षक), मेहताब (परिवहन उप निरीक्षक), आरती (परिवहन आरक्षी),जय प्रकाश (परिवहन आरक्षी), सतेंद्र प्रवर्तन सिपाही आदि उपस्थित रहे।