गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून

देहरादून (परिपाटी न्यूज) पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पशुलोक द्वारा उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस को लोक संस्कृति दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा गढ़ संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि पृथक राज की परिकल्पना करने वाले इंद्रमणि बडोनी जी हमारे राज्य के अग्रदूत हैं जिनके

अथक प्रयासों से इस राज्य का सपना साकार हुआ है और पहाड़ी क्षेत्र को एक नवीन राज्य का दर्जा मिला। पशुलोक के प्रभारी प्रधानाचार्य संदीप राणा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उनके बलिदान को नहीं बुलाना चाहिए जिन्होंने कठिन परिश्रम कर इस राज्य का सपना साकार करवाया ऐसे इंद्रमणि बडोनी जी हमारे प्रेरणा स्रोत है । इस अवसर पर चंद्र

पाल व्यायाम शिक्षक, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, मीना जुयाल ,नरेंद्र सिंह बिष्ट, नीतू सिंह, मोनिका असवाल , सुशील सैनी,विजयपाल सिंह, ललित मोहन जोशी, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता आचार्य मनुश्री, विनोद पंवार , सरोज कुमार गुप्ता, मोनिका रौतेला, नन्द किशोर नौटियाल , जे. एस. पयाल आदि ने प्रतिभाग़ किया।