विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हरिद्वार पुलिस द्वारा किया गया गोष्ठियों का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट-अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कोतवाली नगर, श्यामपुर, लक्सर, झबरेड़ा तथा बुग्गावाला में गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों, उनकी सुरक्षा और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना था, पुलिस द्वारा उन्हें यह भी भरोसा दिलाया गया कि समाज के हर वर्ग को सुरक्षा और सम्मान मिले। साथ ही, पुलिस ने समाज के सभी नागरिकों को एकजुट होकर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इन गोष्ठियों में पुलिस और

समुदाय के बीच संवाद को मजबूत करने पर जोर दिया गया। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी इन कार्यक्रमों में भाग लिया और अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं और चिंताओं को साझा किया। पुलिस अधिकारियों ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इन आयोजनों ने समाज में सद्भाव और एकजुटता का संदेश दिया और अल्पसंख्यक समुदायों को यह महसूस कराया कि वे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।