रानी पोखरी पुलिस द्वारा 3 वर्ष से फरार चल रहे वारण्टी को किया गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश

ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) न्यायालय ऋषिकेश जनपद देहरादून से जारी गैर जमानती वारण्ट वाद संख्या 201/2021 धारा 60/72 Ex. Act. बनाम गोविन्द गुप्ता पुत्र स्व0 महेश चन्द्र निवासी उदी मोड थाना बडपुरा जिला इटावा उ0प्र0, का तामील हेतु प्राप्त हुआ है। उक्त वारण्ट की तामील हेतु थााना हाजा से SI विक्रम नेगी व का0 1685 विजय राणा का0 835 नरेंद्र सिंह को उपरोक्त वाद से सम्बन्धित गैर जमानती वारण्ट अभियुक्त गोविन्द गुप्ता उपरोक्त, की गिरफ्तारी व तलाश हेतु रवाना किया गया, वारण्टी गोविन्द गुप्ता उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश व दविश दी गयी, तथा मुखबीर मामूर किये गये, जब पुलिस टीम वारण्टी की तलाश करते हुये थाना बडपुरा जिला इटावा उ0प्र0 पहुंचे। तो मुखबीर खास ने सूचना दी कि जिस वारण्टी गोविन्द गुप्ता की आप तलाश कर रहे हो, वह

वारण्टी हरिद्वार बस अड्डे क्षेत्र में है कहीं जाने वाला है, आप जल्दी करोगे तो उक्त वारण्टी पकडा जा सकता है सूचना पर उ0नि0 विक्रम नेगी द्वारा मुझ थानाध्यक्ष रानीपोखरी को जरिये फोन अवगत कराया गया, सूचना पर थाने से शीघ्र उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण व कानि0 1214 राहुल सैनी को वारण्टी अभियुक्त गोविन्द गुप्ता उपरोक्त की तलाश हेतु हरिद्वार रवाना किया गया। न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट अभि0 को दिखाकर अवगत कराते हुए हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। नाम पता वारण्टी अभियुक्त, गोविन्द गुप्ता पुत्र स्व0 महेश चन्द्र निवासी उदी मोड थाना बडपुरा जिला इटावा उ0प्र0।पुलिस टीम, SI विक्रम नेगी, उ0नि0 रघुवीर कप्रवाण, का0 1685 विजय राणा , का0 835 नरेंद्र सिंह, का0 1214 राहुल सैनी, जैसे ही उ0नि0 रघुवीर कप्रवा मय कानि0 1214 राहुल सैनी के वारण्टी की तलाश करते हुये हरिद्वार रोडबेज बस अड्डे के पास पहुंचे , मुखबीर के बतायेनुसार रोडबेज बस अड्डे के पास वारण्टी मिला।