सीओ सिटी जूही मनराल भ्रमण पर पहुंची थाना श्यामपुर 

Spread the love

सीओ सिटी जूही मनराल भ्रमण पर पहुंची थाना श्यामपुर 

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) पेशी स्टाफ संग किया थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण ,कमियों को परखा, सुधार के लिए दिए आवश्यक निर्देश , निरीक्षण उपरान्त आयोजित गोष्ठी में भी किया प्रतिभाग, संभ्रांत व्यक्तियों को ठगी और नशे के प्रति किया सचेत जनपद के अनुभवी पुलिस ऑफिसर्स में शुमार सीओ सिटी जूही मनराल आज अपनी पेशी स्टॉफ के साथ छमाही निरीक्षण के लिए थाना श्यामपुर पहुंची।सलामी गार्द से अभिवादन प्राप्त करने के पश्चात मनराल द्वारा थाने की विभिन्न शाखाओं का जायजा लेकर सुधार के लिए थाना स्टाफ को

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  तत्पश्चात उन्होंने थाना प्रांगण में आयोजित ग्राम प्रधानों, C.L.G. मेंबर्स, SPO व सभ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जन को नशे के खिलाफ पुलिस के प्रयासों में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ

यातायात नियमों, साईबर फ्रॉड के प्रचलित तरीके, महिला सुरक्षा की योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। तत्पश्चात सीओ सिटी द्वारा सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में इस मानव जीवन के महत्व को समझने और मानवता को सर्वोपरि रखने पर जोर दिया।