विश्व हिंदू परिषद देहरादून की 26 बस्तियों में संस्कारशाला चलाएगी
रिपोर्ट- अमित सैनी/देहरादून
देहरादून (परिपाटी न्यूज) विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा उत्तराखंड प्रांत के देहरादून नगर में ट्रे दिवसीय संस्कारशाला आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन परिषद करले तुलसी मानस मंदिर बकराल वाला में किया गया संस्कारशाला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ प्रांत संगठन मंत्री अजय आर्य आलोक सिंह विभाग मंत्री वी राजा वर्मा प्रखंड अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया अखिल भारतीय प्रशिक्षण टोली सदस्य सीमा सिंह ने आचार्य बहनों को पुष्पांजलि मंत्र संस्कार शाला पद्धति का अभ्यास कराया साथ ही गण गीत भजन कहानी कविता प्रेरक प्रसंग संस्कारों का महत्व सेवा कार्य का महत्व आदर्श हिंदू घर व्रत त्यौहार श्रीमद्
भागवत गीता सुंदरकांड हनुमान चालीसा भारत माता की आरती प्राणायाम खेल व्यायाम दीप प्रजनन मंत्र भोजन मंत्र प्रातः स्मरण मंत्र आदि का प्रशिक्षण दिया सत्र में श्री राधे श्याम द्विवेदी संयुक्त क्षेत्र सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ने कहा कि आज घर परिवार से लेकर विद्यालय एवं समाज में संस्कारों की कमी के कारण बालक बालिका युवा होते हैं और अनेक को संगतियों में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर राष्ट्र पर प्रपोज बनते जा रहे हैं बच्चों को 4 वर्ष की अवस्था से ही शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने की प्रबल आवश्यकता है शिक्षित वह संस्कृत बालक बालिकाएं ही देश का भविष्य है ऐसे ही बालक अपने राष्ट्र को गौरवशाली
बनाएंगे तथा हिंदुत्व व हिंदू संस्कृति के संवाहक बनेंगे संस्कारशाला में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देकर सामाजिक समानता सद्भाव एवं हिंदू जागरण होगा विभाग मंत्री आलोक सिंह ने भी संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डाला जिला अध्यक्ष अनिल मेसन ने भी वर्तमान में संस्कार सालों का महत्व बताया अध्यक्ष उद्बोधन में प्रांत अध्यक्ष रवि देव आनंद जी ने आचार्य बहनों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज बहने संस्कारशाला के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद जैसे श्रेष्ठ व विश्व व्यापी संगठन से जुड़ रही है और संस्कारशाला के माध्यम से जहां बालकों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार कूट-कूट कर भरा जाएगा वहीं नारी शक्ति का जागरण होगा शिक्षा व संस्कारों से युक्त युवा विष्णु से मुक्त होगा और आगे चलकर राष्ट्र के लिए गौरव बनेंगे उन्होंने बताया संस्कारशाला की बहने विश्व हिंदू परिषद और समाज के बीच में सेतु का कार्य करेंगे सभी बहनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष राजा वर्मा ने किया जिला अध्यक्ष अनिल मैसन ने सभी बाहर से आए अतिथियों का सम्मान सत्कार सोल बढ़कर प्रभु श्री राम का स्मृति चित्र भेंट कर किया संस्कारशाला प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्था में विभाग मंत्री आलोक सिंह के मार्गदर्शन में सर्व व्यवस्था प्रमुख राजा वर्मा श्याम शर्मा नरेश शर्मा वंदना आरती जैस्वाल बबीता सहरोदरा राजेश गोद सुभाष जोशी पूजा नौटियाल अशोक डोबरियाल ममता सिंह मनोज बिष्ट अनुज वर्मा अंकित ने संपूर्ण व्यवस्था को बहुत सुचारू ढंग से चलाया प्रशिक्षण लेने के लिए देहरादून महानगर के अनेक स्थानों से सेलाकुई प्रेम नगर उमेदपुर भंडारी बाग बंजारा वाला पटेल नगर रायपुर डोईवाला सहस्त्रधारा रोड डिफेंस कॉलोनी डंगवाल मार्ग नेशनल रोड अहीर मंडी बद्रीनाथ कॉलोनी बंजारा वाला इंदिरा कॉलोनी नालापानी कर की सुंदर वाला दलन वाला कोलागढ़ आदि से दिव्यांशी शर्मा स्वामी वशिष्ठ कमलेश्वरी चौहान पूनम भंडारी कमल रावत नीलम सेमवाल गीता वर्मा कामिनी चमोली सुनीता गीता संगीता राधिका बालोनी मंजू बिष्ट इंदु शर्मा पूजा लोधी शालू राय विनीता भट्ट मंजू नेगी पूनम शर्मा आभा शर्मा सुनीता रावत आशा डोबरियाल गीता म्यान सुधा उज्जैन परिपूर्ण जोशी बबीता कौशल आकृति जगूड़ी रेखा रावत आदि बहनों ने कुशल प्रशिक्षक लेकर संस्कारशाला चलाने के लिए कटिबंध हुई विश्व हिंदू परिषद प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय ने सेवा विभाग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक स्वावलंबन की दृष्टिगत समाज को सम्राट एकरूप वह हिंदुत्व की भावना से उत्प्रोत होकर राष्ट्रीय भाव जगाने के लिए कार्य कर रहा है जिसमें संस्कार शालाएं बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उत्तराखंड में सेवा कार्यों के विषय में बताते होने बताया लक्ष्मोली प्रकल्प वात्सल्य वाटिका मात्र अंचल वेद विद्यालय आदि सेवा के उपक्रम चलते हैं वात्सल्य वाटिका में विशेष रूप से अग्नि वीर योजना भी चलती है स्वास्थ्य के प्रकल्प भी चलाए जाते हैं सभी आयोजक बांधों का वह आचार्य बहनों का वह अतिथियों का धन्यवाद दिया।