विधायक रोशन लाल वर्मा की पहल, गाँवो में निजी मेडिकल कैम्प शुरू

Spread the love

संवाददाता जोगेंद्र तोमर/परिपाटी न्यूज मीडिया

शाहजहांपुर पीपीएन। तिलहर से बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपने निजी स्तर परदवाइयां खरीद कर निगोही के दिउरिया गांव में कैंप लगवाया जिसमें गंगपारा,महोलिया और जेवा गांव के लगभग 200 लोगों को विधायक की तरफ से मुफ्त दवाइयां बांटी गई। कैंप में विधायक ने निजी साईं अस्पताल से डॉक्टर अशोक राठौर और डॉक्टर अनूप राठौर सहित सरकारी डॉक्टर ललित मौजूद रहे। इस दौरान मेडिकल कैंप में पहुंची

सरकारी टीम में लगभग 100 लोगों का कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट भी किया। बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा का कहना है कि जिन जिन गांव में लोग ज्यादा बीमार हैं वहां वह अपने निजी खर्चे पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का इलाज करवाएंगे। आपको बता दें कि रोशन लाल वर्मा ने दूसरे जिलों से दवाइयां मंगवा कर यहां वितरित की है। क्योंकि यहां कई दवाइयां मेडिकल स्टोर और और अस्पतालों मैं ढूंढे नहीं मिल रही है। स्थानीय लोगों ने बीजेपी विधायक का शुक्रिया कहा है।