रिपोर्ट- अमित सैनी/ऋषिकेश
ऋषिकेश (परिपाटी न्यूज) नगर निगम ऋषिकेश द्वारा स्वच्छ ऋषिकेश , सुंदर ऋषिकेश की संकल्पना के अंतर्गत कार्य करते हुए स्वच्छता पाठशाला -एक अभिनव प्रयोग संचालित किया जा रहा है। इस प्रयोग के अंतर्गत नगर ऋषिकेश के समस्त विद्यालयों को नगर निगम की स्वच्छता एवं जागरूकता गतिविधियों से जोड़ा गया है। इस हेतु प्रत्येक माध्यमिक स्तर के विद्यालय को रुपए 10000 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय तक के विद्यालय को रुपए 5000 की राशि उपलब्ध कराई गई है। इस धनराशि से विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें प्रमुख रूप से सामान्य ज्ञान, क्विज, चित्रकला, वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता एवं दीवार लेखन एवं पेंटिंग
सम्मिलित है। इसके साथ ही सामुदायिक बैठकें एवं श्रमदान भी सम्मिलित है। इसी क्रम में राजकीय जूनियर हाई स्कूल देहरादून रोड ऋषिकेश कथा ऋषिकेश पब्लिक स्कूल द्वारा विद्यालय के निकटवर्ती मुख्य मार्ग से लगी हुई स्कूल की दीवारों में स्कूल के बच्चों के सहयोग से स्वच्छता संबंधी चित्रकारी एवं दीवार लेखन किया जा रहा है। यह चित्रकारी जहां एक और स्वच्छता का संदेश दे रही है ,वहीं सुंदर ऋषिकेश के लिए भी स्थानीय लोगों को प्रेरित कर रही है। शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पिछले दिनों विद्यालय प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों के साथ ही कला अध्यापकों के साथ बैठक आयोजित कर दीवार लेखन एवं पेंटिंग की अपील की गई थी । उनके द्वारा जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों द्वारा भी इसी प्रकार के रचनात्मक कार्य किए जाएंगे।नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा अपील की गई कि जो भी व्यक्ति एवं संस्था इन विद्यालयों को आर्थिक एवं सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सहयोग देना चाहते है , कृपया विद्यालय प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। आपका यहां सहयोग बच्चों के रचनात्मक विकास के साथ ही नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता में महत्वपूर्ण योगदान होगा।