संवाददाता – विक्की जोशी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज) स्थानीय काली मंदिर गंज से महामाई मां काली की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में हजारों भक्तों ने भाग लिया और मां काली के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। शोभायात्रा का आरंभ सुबह लगभग 7:00 बजे से हुआ, भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां काली ने भव्य
रूप में नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया, इसके बाद, मां काली की भव्य झांकी को मां की चुनरी और भक्तों ने ढोल-नगाड़े और भक्ति गीतों के साथ यात्रा का आनंद लिया। मां काली के स्वरूप में योगेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश कुमार रहे। सभी ने मिलकर “जय माता दी” के जयकारे लगाए। मुख्य अतिथि के रूप में राजीव (बिट्टू) महेश्वरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
शोभायात्रा का मार्ग विभिन्न स्थानों से होते हुए मुख्य स्थान मां काली मंदिर से पीपल चौराहा से मेन मार्केट से प्रजापति मोहल्ले से होते हुए मोहल्ला जोशीयान में पहुंची और उसके तत्पश्चात सैनी मोहल्ले, बस स्टैंड से होते हुए, रामलीला मंच पर समाप्त हुआ। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मां काली की आरती का विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया गया , इसके बाद, सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट किया, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया। भक्तों का यह उत्साह दर्शाता है कि मां काली की कृपा पर लोगों का अटूट विश्वास है। कार्यक्रम में अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल,
महामंत्री कुलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल , उपाध्यक्ष संदीप माहेश्वरी , उपमंत्री दुर्गेश गौड़, सहकोशाध्यक्ष शशि भूषण, ऑडिटर डॉ पुष्पेन्दर सैनी, शोभायात्रा प्रभारी राहुल शर्मा, शेखर शर्मा , राजू गोला , सौरभ अग्रवाल , हिमांशु कंबोज , राजेंद्र सैनी , मनोज शर्मा , राजीव गौतम , नीरज शर्मा , पंडित जीत शर्मा , मुकेश प्रजापति , सुभाष , अभिषेक अग्रवाल , मोहित शर्मा , गौरव महेश्वरी , नारायण शर्मा , महेश अग्रवाल,
मोनू सैनी, राकेश कुमार, विशाल शर्मा, राहुल उपाध्याय, आयुष शर्मा, सोनू गोसाई, हनी अग्रवाल, रिंकू जोशी, विपिन जोशी, विपिन जोशी, गौरांग हरित (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा), वासु अग्रवाल, दीपक भार्गव, आशीष जोशी , मनीष जोशी, आदित्य जोशी, बंटी प्रजापति, पवन राजपूत, प्रवीण राजपूत और महामाई की शोभायात्रा में अमित राजपूत का विशेष योगदान रहा। विदुर कुटी चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।