रामलीला सेवा समिति डाडा जलालपुर की ओर से मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यकांत सैनी का किया गया सम्मान

Spread the love

रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार

हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) श्री रामलीला सेवा समिति जलालपुर डाडा के 51 वे भव्य आयोजन में श्रीराम वंदना के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का गुणगान किया गया।आयोजन समिति के कलाकारों की ओर से कम्बन्द राक्षस वध,शबरी मिलन, बाली वध,राम सुग्रीव की मित्रता की लीला का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया।रामलीला समिति का आयोजन 51वा वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं। रामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य रूप में आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एवं

देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यकांत सैनी (उत्तराखंड पुलिस) का पटके के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। भगवान राम के जय घोष के साथ सूर्यकांत सैनी ने कहा कि इस रामलीला आयोजन को सर्व समाज के लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से देखने के लिए आते हैं।और सभी समाज के व्यक्तियों के द्वारा योगदान के रूप में भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन किया जाता है।दूर दराज के क्षेत्रवासी लाखों की संख्या में रामलीला आयोजन में आते हैं।आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं कलाकारो के द्वारा रामलीला में बहुत ही सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी जाती है। देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी एवं रामलीला समिति की ओर से रंगमंच अधिकारी पंडित आशीष शर्मा ,प्रधान योगेंद्र सैनी, उप प्रधान विनोद सैनी, प्रबंधक सचिन सैनी, उप प्रबंधक डॉ अंकित सैनी, निर्देशक संदीप प्रजापति,उप रंगमंच अधिकारी रविंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ सैनी, ऑडिटर हरिराम प्रजापति ,संचालक सूर्यकांत सैनी,सदस्य संरक्षक मंडल मास्टर दिनेश सैनी,ओम प्रकाश सैनी कालूराम,अभिमन्यु सैनी,मास्टर राजपाल सैनी,सुरेंद्र सैनी,राजकुमार, प्रदीप,संजय,दीपचंद,प्रवीण,सरदार सिंह, सौरभ, अनुज, राकेश सैनी,नकली राम,अंतू सिंह,ओमपाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।