अंडर 18 द्वितीय जिला खो खो चैंपियनशिप 2024 की चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी रुड़की बनी विजेता
रिपोर्ट- अमित सैनी/हरिद्वार
हरिद्वार (परिपाटी न्यूज) यूनिवर्सिटी के मैदान में अंडर 18 द्वितीय जिला खो खो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कलियर थाना अध्यक्ष दिलबाग सिंह नेगी एवं विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर एकता बिष्ट,हरिद्वार यूनिवर्सिटी काउंसलर एसके गुप्ता के द्वारा विजेता और उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को शील्ड,मेडल और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में फाइनल मैच प्रथम स्थान चैम्पियन स्पोर्ट्स एकेडमी एकेडमी रुड़की द्वितीय स्थान नेचर इंटरनेशनल स्कूल बहादराबाद और संयुक्त रूप से तृतीय स्थान मां सरस्वती स्कूल बहादराबाद एवं न्यू एरा स्कूल लाठरदेवा रही और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान जेएस इंटर कॉलेज शाहपुर हरिद्वार द्वितीय स्थान शेफील्ड स्कूल पिरान कलियर एवं तृतीय स्थान पर स्काई वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रुड़की रही। जिला एसोसिएशन हरिद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी,सचिव चैंपियन सूरज रोड,सह सचिव आशीष राष्ट्रवादी,सचिव चैंपियन सूरज रोड ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान करते हुए स्मृति
चिन्ह भेंट किए। जिला खो खो एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रजनीश सैनी ने अपने संबोधन में कहा की द्वितीय खो खो जिला प्रतियोगिता में जिला हरिद्वार के 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया।सचिव चैंपियन सूरज रोड ने बताया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। जिला खो खो एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष जहीर अहमद उपाध्यक्ष गौरव शर्मा,कोषाध्यक्ष चंचल रोड,वित्त सचिव शोभित चौधरी, संयुक्त सचिव गुलजार अली, सिलेक्शन कमेटी इंचार्ज दीपिका गोस्वामी,तनु शर्मा,रचना चौधरी ,सदस्य इमरान सादिक अली,सेम अली,कबीर अली एनसीसी प्रशिक्षण अनूप सैनी,मंजू भारद्वाज ,अभिषेक,अभिषेक रोड,नीरज चौधरी,हेमंत बिष्ट, विनोद,रियाल, प्रियांशु,सागर,शिवानी कोच आदि उपस्थित रहे।