रिपोर्ट- विक्की जोशी
बिजनौर , गंज (परिपाटी न्यूज) ग्राम पंचायत निजामतपुरा गंज के प्रधान पति सरफराज ने स्थानीय सब्जी मंडी की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया, यह कदम न केवल व्यापारियों के लिए बल्कि ग्राहकों के लिए भी लाभदायक साबित हुआ है। दिनांक 19 /09/2024 को परिपाटी न्यूज़ ने सब्जी मंडी में पड़े कूड़े के डेर का समाचार प्रकाशित किया था जिसमें ग्राम प्रधान पति सरफराज ने उसमें संज्ञान लेते हुए सब्जी मंडी गंज की साफ सफाई कराई। ग्राम प्रधान पति सरफराज ने सफाई कर्मचारियों को समझाते हुए बताया
कि सफाई पूरी ग्राम पंचायत में करनी है और जहां भी कूड़ा दिखाई दे वहां से तुरंत साफ करना है। ग्राम प्रधान ने इस अवसर पर कहा, स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। एक साफ-सुथरी मंडी न केवल ग्राहकों को आकर्षित करती है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी बेहतर माहौल बनाती है। उन्होंने सभी से अपील की वे अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। व्यापारियों ने प्रधान के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे मंडी की छवि में सुधार होगा। स्वच्छता से ग्राहक आकर्षित होते हैं। हम सभी को मिलकर ऐसी पहलों का समर्थन करना चाहिए। इस सफाई के बाद मंडी में एक नई रौनक देखने को मिली। इस अभियान से यह संदेश भी गया कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आवश्यकता है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए।