
रिपोर्ट – जितेंद्र कुमार तोमर
ताजपुर, नूरपुर (पीपीएन) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में शमशान घाट की गैलरी की छत गिरने से अनेकों मौतों से पूरा देश दुखी है देश में आक्रोश है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए इसी विषय पर ताजपुर के चौक बाजार में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक समाजसेवियों ने भाग लिया नेहरू युवा क्लब ताजपुर के सचिव शुभम वालिया ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं के प्रतिकूल यह घटना दर्शाती है देश में कुछ लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक गिरने के लिए तैयार हैं उन्होने कहा कि मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे पूर्व प्रधान डॉक्टर शमशाद अहमद ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखदाई है जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है ईश्वर उन परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें एवं ईश्वर मृतकों को जन्नत अता फरमाए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि गाजियाबाद के मुरादनगर के घटना से हमें यह सीख भी लेनी है कि यदि हमारे सामने कोई निर्माण कार्य प्रशासन शासन द्वारा कराया जा रहा है और उसमें यदि हम को भ्रष्टाचार दिखाई देता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं और भ्रष्टाचारियों का खुले तौर पर विरोध किया जाए नहीं तो यह सिलसिला और बढ़ता जाएगा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हम सभी प्रार्थना करें तत्पश्चात सभी नागरिकों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी व 2 मिनट का मौन धारण किया सभा में डॉ जितेंद्र कुमार तोमर अतुल कुमार मदन सैनी धर्मअवतार वर्मा नईम अहमद एडवोकेट प्रदीप त्यागी अशोक कुमार त्यागी मूलचंद गुप्ता नीटू आर्य डॉक्टर अनीश रमेश कुमार कपिल त्यागी कफील अहमद आदि उपस्थित रहे