रिपोर्ट – धर्मवीर सिंह/परिपाटी न्यूज मीडिया
चांदपुर(परिपाटी न्यूज)। जिला बिजनौर के ग्राम स्याऊ में छाछरी रोड पर स्थित जाहरदीवान मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी छड़ियों का मेला भरा जिसमे सैकड़ों की भीड़ में श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मेला घूमा। विगत कई वर्षों से इस स्थान पर मेला लगता रहा है।
यहां बाबा जाहरदीवान के साथ ही शनि देव का मंदिर भी है। दूर दराज से आए लोगो की भीड़ ने मेले का मनोरंजन लिया। मेले में जलेबी, पकौड़ी, फास्ट फूड के साथ साथ बच्चो के खेल खिलोने, घरेलू उपयोग के समान की दुकानें भी थी।
इस मेले का आयोजन कमेटी के द्वारा किया जाता है जिसमे व्यवथा बनाने में विजय सैनी, रिंकू सैनी, राहुल सैनी, रोबिन सैनी, रॉकी सैनी इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।