कोटेदारों की समस्या को लेकर आज एक मीटिंग का आयोजन

Spread the love

संवाददाता- विक्की जोशी

गंज, बिजनौर परिपाटी न्यूज। जनपद बिजनौर के कोटेदारों की समस्या को लेकर आज एक मीटिंग का आयोजन बिजनौर के एजाज अली हाल में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में कोटेदारों ने भाग लिया जिसमें आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष लोकेश अहलावत मैं बोलते हुए कहा कि जिला बिजनौर के कोटेदारों कोटेदारों को 5 मा का कमीशन अभी तक नहीं मिल पाया है जिससे कोटेदारों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है इस समस्या की

मांग को लेकर जनपद बिजनौर के कोटेदारों का एक प्रतिनिधिमंडल लोकेश अहलावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय से मिला तथा जनपद बिजनौर के कोटेदारों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अति शीघ्र कोटेदारों समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया था कोटेदारों का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश के कोटेदारों का कमीशन आ गया है लेकिन जनपद बिजनौर के कोटेदारों का की कमिशन अब तक भी नहीं मिल पाया है इस मीटिंग में बोलते हुए कोटेदारों के ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम कश्यप ने कहा कि महंगाई की समस्या को देखते हुए कोटेदारों का कमीशन ₹200 प्रति कुंतल या उनका मानदेय निर्धारित किया जाए इस अवसर पर यह कोटेदारों के जिला उपाध्यक्ष बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड में यूनिट तो अपनी मर्जी से काट दिए जाते हैं जबकि कोई राशन डीलर किसी गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनाने के लिए या यूनिट चढ़ाने के लिए दफ्तर में जाता है तो उसकी बात नहीं सुनी जाती ऐसी स्थिति में शासन द्वारा प्रत्येक गरीब को भोजन देने की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो पता जिसका विरोध जनता द्वारा चुनाव के वक्त देखने को मिलता है मीटिंग में संगठन के प्रदेश मंत्री नरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष नीरज शर्मा जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह जिला महासचिव मुनेश कुमार जिला सचिव सुरेश कुमार धनीराम कश्यप मौजूद रहे।