बिजनौर से आज की सनसनी खेज खबर। बीलना के युवक का चांदपुर मे शव मिलने से फैली सनसनी

Spread the love

रिपोर्ट अजमल अंसारी

बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)बिजनौर के चांदपुर में चाकुओं से गोद कर की गई एक जवान लड़के की निर्मम हत्या। खून से सनी लाश को खाली पड़े एक प्लॉट में फेंका । मोहल्ले में फैली सनसनी । बै रहमी से की गई हत्या । रात मृतक को उसका दोस्त घर से ले गया था बुलाकर उसी के ऊपर लगा हत्या का आरोप। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र के गांव । बीलना के रहने वाले पशु व्यापारी मोहम्मद नासिर पुत्र जाबिर का शव चांदपुर के मोहल्ला सराय रफी

धनोरा रोड पर । खून से लथपथ हालत में एक खाली पड़े प्लॉट में मिला नासिर के शरीर पर चाकुओं के निशान है । बहुत बेरहमी से नासिर का कत्ल किया गया है। नासिर के मामा ग्राम प्रधान निजामुद्दीन ने बताया कि। रात को नासिर का दोस्त मोहम्मद आदिल पुत्र सिराजुद्दीन उसको घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक नासिर के घर ना पहुंचने पर उसको कॉल की गई लेकिन कॉल नासिर ने नहीं उठाई। उसके बाद आदिल को कॉल की गई तो आदिल बोला नासिर मेरे साथ नहीं है। अपने घर होगा परिजनों द्वारा पूरी रात नासिर को तलाश किया गया । लेकिन वह कहीं नहीं मिला बाद में आदिल ने बताया कि । मैं नासिर को चांदपुर छोड़कर आया हूं । परिजन तुरंत चांदपुर पहुंचे जहां पर सूचना मिली कि मोहल्ला सराय रफी में एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी हुई है। जिसका किसी ने बेरहमी से कत्ल कर दिया है। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा मृतक के दोस्त आदिल के ऊपर नासिर की चाकू से गोदकर हत्या का आरोप लगाया है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने नासिर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के मामा ने बताया कि आदिल पुलिस की हिरासत में है जिससे पुलिस पूछताछ की जा रही है। मृतक नासिर पशु व्यापारी था घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है । आज एक बार फिर दोस्ती के मजबूत रिश्ते पर सवार खड़े हो गए। शव की सूचना मिलते ही सीओ चांदपुर। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चांदपुर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। आदिल और नाजिर दोनों पुलिस हिरासत में है। नासिर के शव को पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।