थाना चांदपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है
रिपोर्ट अजमल अंसारी
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर की पुलिस चौकी पांडे क्षेत्र के गांव दतियाना के रहने वाले हकीमुद्दीन की अमन सैफी टेलीकॉम के नाम से दतियाना बाजार में दुकान है दुकान मालिक ने बताया बीती रात्रि लगभग 9:15 बजे दुकान बंद करके अपने घर गया था अगले दिन सुबह लगभग 5:30 पड़ोसी के फोन पर दुकान में कुंबल कटने की जानकारी मिली जानकारी मिलते ही मैं दुकान पर पहुंचा और दुकान खोलकर देखा तो दुकान में से लगभग ₹60000 की नगदी सहित दो एटीएम मशीन गायब थी। दुकान में चोरी की सूचना पहले 112 नंबर पर दी फिर पांडव नगर
पुलिस चौकी पर तहरीर दी तहरीर मिलने के बाद पांडव नगर पुलिस चौकी जांच पड़ताल में जुड़ गई है। इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला से जानकारी ली तो उन्होंने बताया मामले में केस दर्ज हो रहा है प्रथम दृष्टया चोरी का मामला संदिग्ध लग रहा है , पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से सही जांच कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है लोगों का कहना है कि थाना चांदपुर पुलिस क्षेत्र की चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में असफल जलीलपुर पुलिस क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करने में असफल नजर आ रही है क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक मोटर , स्टार्टर , आपरेटर, मोटरों के तार चोरी हो गए तथा गांव पाड़ला निवासी देवेंद्र सिंह सैनी के बंद पड़े मकान में 8 जुलाई को लाखों रुपए की नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे। जिसका पुलिस आज तक भी कोई खुलासा नहीं कर सकी है, क्षेत्रीय लोगों का पुलिस चौकी सीतामठ प्रभारी पर आरोप है कि चौकी प्रभारी चौकी में कम ही देखने को मिलते हैं ? जब भी क्षेत्र के किसी भी गांव का कोई भी पीड़ित व्यक्ति चौकी पर अपनी समस्या को लेकर जाता है तो चौकी प्रभारी अपने आप को ज़्यादातर चांदपुर बताते हैं। पुलिस चौकी सीतामठ पर पहले सुमीत राठी जैसे तेज तर्रार दरोगा रह चुके हैं जो तुरंत पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को सुनकर उन्हें उचित न्याय दिलाने के लिए जाने जाते है क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झां से पुलिस चौकी सीतामठ पर कोई तेज तर्रार दरोगा भेजने मांग की