रिपोर्ट- विक्की जोशी
बिजनौर परिपाटी न्यूज। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष लोकेश अहलावत के नेतृत्व में जनपद बिजनौर के कोटेदारों की समस्याओं से अवगत कराया जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया ज्ञापन में कोटेदारों को पांच माह से कमीशन ना मिलने की बात कही तथा कहा ई पोस मशीनो मैं वीक सर्वर नेटवर्क की समस्या बनी रहती है कंपनियों द्वारा दिए गए सिम कार्ड कार्य नहीं करते कोटेदारों द्वारा मोबाइल से वाई-फाई कनेक्ट करके वितरण किया जाता है ई-पास मशीन, कंपनियों के द्वारा सुधार किए जाने तक भुगतान पर
तत्काल रोक लगाई जाए परिवहन ठेकेदारों द्वारा अधिकतम दुकानों पर समय से खाद्यान्न नहीं पहुंचा जा रहा परिवहन ठेकेदारों द्वारा निविदा के विपरीत बिना तोल के खाद्यान्न दिया जा रहा कोटेदार तीन से पांच किलोमीटर तक अपनी व्यय पर राशन ले जाते हैं क्षतिपूर्ति के कारण कोटेदारों पर घाटोली के आरोप में आर्थिक व मानसिक शोषण किया जाता है उत्तर प्रदेश शान द्वारा प्रत्येक जनपद में 75 सरकारी अन्नपूर्णा दुकान बनाए जाने का शासनादेश जारी किया गया है जिसके अनुपालन में ग्राम पंचायत नगर पंचायत द्वारा भूमि आवंटन में कोई रुचि नहीं ली जा रही अधिकतर दुकानें कच्चे मार्गों पर हैं उपरोक्त समस्याओं के कारण सरकार की मनसावण के अनुरूप राशन वितरण नहीं हो पाता, अन्य राज्यों की तरह कोटेदारों को ₹200 प्रति कुंतल कमीशन देने की मांग की गई ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष बिजनौर लोकेश कुमार अहलावत संगठन के प्रदेश मंत्री नरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष नीरज शर्मा जिला महासचिव मुनेश कुमार जिला सचिव सुरेश कुमार मौजूद रहे।