रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
हरिद्वार परिपाटी न्यूज। सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद पार्क विवेक विहार में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया पौधारोपण कार्यक्रम करने से पूर्व पार्क को अच्छी तरह से साफ किया गया पार्क के अंदर पॉलिथीन, चिप्स के रैपर, प्लास्टिक की बोतल, कपड़ा, गाजर घास आदि के रूप में गंदगी उपस्थित थी, पूरे पार्क में सफाई अभियान चलाया गया उसके पश्चात समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा पौधारोपण किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र एक पेड़ मां के नाम की धारणा को पुष्ट करते हुए सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय जगदीश लाल पाहवा ने समाज का आवाहन किया की एक बच्चा और 1000 पेड़ यह रेशों समाज में आना चाहिए तभी हमारा जीवन बच सकता है, दिन प्रतिदिन पेड़ घटते जा रहे हैं, एक व्यक्ति को औसतन पूरे जीवन में 500 पेड़ों की आवश्यकता होती है परंतु यह अनुपात अपने देश
में केवल 28 का है हम लोग स्कूल में केवल बसते लेकर के जाया करते थे हमारे सामने की पीढ़ी पानी की बोतल लेकर के जा रही है और अब वह दिन दूर नहीं है जब हमारे आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन का सिलेंडर साथ में लेकर के जाया करेगी, ऑक्सीजन की निरंतर कमी होने के कारण से प्राण वायु में संकट आ रहा है जिसके कारण से हार्ट की बीमारी बढ़ती जा रही है हार्ट ब्लॉकेज होते जा रहे हैं सांस की बीमारी बढ़ती जा रही है व्यक्ति को शुद्ध वायु नहीं मिल पा रहा है पर्यावरण प्रदूषण होता जा रहा है, दुनिया की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान केवल पेड़ लगाना ही है कुछ भी दुनिया में खरीदा जा सकता है परंतु शुद्ध प्राण वायु ऑक्सीजन खरीदी नहीं जा सकती इसको बनाने की फैक्ट्री एकमात्र पेड़ ही है इसलिए पेड़ खूब लगाना चाहिए इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की
जयकारे के नारों के साथ आकाश गूंज मन किया और मित्रों के साथ पेड़ का रोपण किया कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी एसएस राणा वरिष्ठ बैंकर दिवाकर गुप्ता उद्योगपति राकेश अरोड़ा ग्रीन बेल्ट को बढ़ावा देने वाले विनोद मित्तल जी सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भारतीय पंडित विनोद मिश्रा आरएसएस के कार्यकर्ता उमेश मिश्रा प्रदीप कुमार रविदास सौरभ सक्सेना सागर कुमार आदि समाजसेवी उपस्थित थे और पेड़ लगाने के साथ-साथ सभी ने पेड़ का आरक्षण करने का भी प्रण लिया जय मां भारती वंदे मातरम के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।