रिपोर्ट- शुभम वालिया
ताजपुर (परिपाटी न्यूज)- ताजपुर में स्थित प्राचीन बड़े शिव मंदिर पर श्रावण मास के अवसर पर शिव महापुराण का आयोजन चल रहा है जिसमे कथा वाचक पंडित धनेश्वर शुक्ला ने कहा कि भगवान शिव की शक्ति से ही संपूर्ण जगत चल रहा है भोलेनाथ अपने भक्तो का पुत्र की भांति स्नेह करते है भगवान शंकर को सबसे ज्यादा
प्रिय जल है जो भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाकर कोई भी कामना करते है वो अवश्य पूर्ण होती है कलयुग में व्यक्ति का चिंतन धार्मिक होना अत्यंत आवश्यक है इस कलिकाल में भगवान का नाम ही हमारा सबसे बड़ा धन है बड़े शिव मंदिर पर पूरे श्रावण माह में शिव महापुराण का कार्यक्रम चलता है जिसमे मन्दिर के महंत नरेंद्र गिरी गोस्वामी, सत्येन्द्र आर्य, सुरेश सैनी, प्रदीप त्यागी, अनिल चौधरी आदि समस्त भक्तो का सहयोग रहता है कथा में अनेक भक्त आकर श्रवण लाभ प्राप्त कर रहे हैं