रिपोर्ट- अजमल अंसारी/ परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर
बिजनौर (परिपाटी न्यूज़)जनपद बिजनौर के तहसील चांदपुर के ग्राम पिलाना और ताहरपुर में गुलदार के आतंक से क्षेत्र में भय का माहौल है क्षेत्रीय जनता जंगल जाने से डर रही है कहीं किसी पर गुलदार हमला न कर दें और उनकी जान ना ले ले गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्रीय वन अधिकारी के कुशल प्रयास चल रहे हैं देखना है।
प्राप्त समाचार के अनुसार तहसील चांदपुर के गांव पिलाना और ताहरपुर में गुलदार के हमले में 17 वर्षीय युवती सलोनी पुत्र कोमल सैनी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वही ताहरपुर में 55 वर्षीया शांति देवी पत्नी हरकेश गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला था, वही वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमे गठित की है चारों टीमों में चार-चार व्यक्ति मौजूद हैं पदचिह्न को देखते हुए दो पिंजरे लगाए थे क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी कर व्यवस्था को बदलकर चार पिंजरे लगाए गए है। वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि करने पर वह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर भी घटना क्रम पर पूरी नजर बनाए हुए हैं समय समय पर जाकर मौके का दौरा किया जा रहा है गुलदार को पकड़ने के पर्याप्त प्रयास किया जा रहे हैं बहुत जल्द गुलदार पकड़ा जाएगा