डीएम व एसपी ने किया चांदपुर हस्तिनापुर मार्ग का निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्टएअजमल अंसारी/परिपाटी न्यूज़ मीडिया चांदपुर

चांदपुर (परिपाटी न्यूज़)। बिजनौर के चान्दपुर से हस्तिनापुर जाने वाले मार्ग पर गंगा नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक बिजनौर, उपजिलाधिकारी चान्दपुर सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग बिजनौर, अधिशासी अभियन्ता, अफजलगढ़ सिंचाई खण्ड धामपुर, अवर अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग मेरठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व

कर्मचारी उपस्थित हुए। पाण्डव नगर चौकी से गंगा नदी तक जाने वाला अधिकतर मार्ग लोक निर्माण विभाग मेरठ के क्षेत्रान्तर्गत आता है, जिसके सम्बन्ध में उपस्थित सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग बिजनौर द्वारा अवगत कराया गया कि इनके द्वारा कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित की गयी है, जहां से अभी तक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। स्वीकृति प्राप्त होते ही मरम्मत/पुर्नस्थापना सम्बन्धी कार्य करा दिया जायेगा।

विगत दिनों गंगा नदी में अत्यधिक जलापूर्ति के कारण पुल के निकट एप्रौच रोड का कटान हो गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बन्द कर दिया गया था, मात्र हल्के वाहनों का आवागमन जारी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक, थाना चान्दपुर एवं अवर अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, मेरठ को

निर्देशित किया गया कि चान्दपुर से लेकर पाण्डव नगर चौकी तक तीन चार स्थानों पर बड़े-बड़े साईन बोर्ड लगाये जायें, जिनमें यह उल्लेख हो कि गंगा नदी पर बने पुल की रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बन्द हैं। कृपया सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य वैकल्पिक मार्ग से यात्रीगण आवागमन कर सकते हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा माँग की गयी कि पाण्डव नगर चौकी से गंगा के पुल तक रोड में गंगा नदी में अत्यधिक पानी आने की स्थिति में निकासी हेतु कई स्थानों पर अण्डर पास बनाये जायें।

जिससे अत्यधिक जल आने पर इनसे निकासी हो सके तथा बाढ़ की स्थिति से बचा जा सके। अवर अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग मेरठ द्वारा अवगत कराया गया कि शासन को प्रेषित कार्ययोजना में इसका प्राविधान किया गया है। उपस्थित ग्राम वासियों से अपील की गयी कि गंगा नदी में अधिक जल स्तर होने पर सुरक्षित स्थानों पर रहें ताकि किसी प्रकार की जन एवं पशु हानि की सम्भावना न रहे।

Leave a Comment