भारत विकास समिति की ओर से प्रधानमंत्री को उप जिला अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

Spread the love

रिपोर्ट- मुनेश चन्द शर्मा/परिपाटी न्यूज मीडिया चांदपुर

चांदपुर बिजनौर परिपाटी न्यूज भारत सेवा समिति ने अपनी मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें सभी समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर मांग की है कि बढ़ती जनसंख्या को लेकर सभी ने भारत देश को हो रही हानि को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

कि जल्दी से जल्दी हमारे देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए इस कानून के लागू होने से सभी लोगों को भारत वासियों को राहत की सांस मिलेगी इसीलिए इस कानून को जल्दी से जल्दी बनाकर लागू किया जाए यही भारत विकास समिति का निर्णय हुआ है ।शीघ्र अति शीघ्र इस कानून को लागू किया जाए

यही भारत विकास समिति का मांग पत्र है। जिसमें भारत विकास समिति के अध्यक्ष व निवेदक कुलदीप सिंह, वकील,नीरज तिवारी वकील राजीव गर्ग सुरेन्द्र सिंह जीशानुदीन, कृष्ण वीर फौजी, सुल्तान मलिक देवेंद्र सिंह इंतजार, इत्यादि लोग वहां पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment