रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा विष्णु लोक कॉलोनी में किशोरी विकास केंद्र पिछले 6 माह से लगातार चलाए जा रहा है जिसमें किशोरियों को विभिन्न प्रकार के उपक्रमों के साथ-साथ संगीत व मेहंदी लगाना भी सिखाया जा रहा है । शालिनी द्वारा प्रत्येक रविवार को विष्णु लोक में जाकर बच्चों को मेहंदी सीखना अतिरिक्त गतिविधियों में बच्चों को आगे बढ़ना सामाजिक चुनौतियों से मुकाबला करना के साथ-साथ स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाता है जिसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टर कल्पना चौधरी की
रहती है जिनके प्रयास से बच्चे स्वावलंबी बनते जा रहे हैं आज के किशोरी विकास केंद्र में वरिष्ठ अधिवक्ता नंदनी वर्मा जी का सौभागमन हुआ उन्होंने बच्चों को कानून संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी और कैसे हम समाज विरोधी गतिविधियों का कानूनी तौर पर मुकाबला कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बच्चों को बताया वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ सक्सेना जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको कुछ
आरामदायक खेल वह योग के साथ-साथ बौद्धिक खेल भी कराई जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान जी ने सभी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करने की प्रेरणा दी किशोरी विकास केंद्र के प्रभाव के कारण से विष्णु लोक कॉलोनी में माहौल बहुत अच्छा होता जा रहा है किशोरी विकास केंद्र का समय-समय पर वहां के स्थानीय समाजसेवी एडवोकेट विकास जैन संजय प्रमोद सैनी आनंद सिंह रावत आनंद सिंह नेगी आदि का मार्गदर्शन मिलता रहता है।