रिपोर्ट -सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर,बिजनौर (परिपाटी न्यूज़) स्योहारा रोड़ स्थित आर आर पब्लिक स्कूल में चल रही सीबीएसई की दो दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह कार्यशाला सीबीएसई द्वारा “अनुभावात्मक अधिगम” विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें जनपद के करीब 12 विद्यालयों के 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता , उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, सीबीएसई द्वारा नियुक्त कार्यशाला रिसोर्स पर्सन भूषण त्यागी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मां सरस्वती के लिए वंदना गीत का आयोजन किया गया। । विद्यालय में आयोजित कार्यशाला में शिक्षक एवं शिक्षकों ने अनुभावात्मक
अधिगम विषय पर अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से हम शिक्षण कार्य को और अधिक सुगम व सहज बना सकते हैं।सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शिक्षण कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के विषय में एक दूसरे से विस्तार से चर्चा करते हुए इसके समाधान हेतु अपने- अपने अनुभव एक दूसरे के साथ साझा किए। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन भूषण त्यागी ने कहा कि कार्यशाला का मूल उद्देश्य शिक्षक शिक्षिकाओं को ऐसा प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिल सके ।उन्होंने शिक्षकों तथा बच्चों की क्षमता के विकास के संबंध में शिक्षण कार्य के विषय में अवगत कराया। कार्यशाला में शिक्षकों को शिक्षण कार्य की बारिकियां बताते हुए बच्चों को शीघ्र समझ में आने वाले कार्यक्रमों का संचालन करने की सलाह दी गई । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अजय चौहान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में चंचल कटारिया,नीरज त्यागी,बरम सिंहं, निधि शर्मा, हिमांशी, बिनाका राजपूत, अनुराग शर्मा, वीरेंद्र सिंह, संजीव डबास, रंजना चौहान, शैलेंद्र कौर ,कल्पना शर्मा, कुसुम लता, प्रशांत मेहरा, प्रीति चौहान, रीता त्यागी, बबीता पाल, शाहीन परवीन, रीना रानी, नेहा सैफी, शगुन चौहान, वीरेंद्र चौहान, कपिल बब्बर, प्राची चौहान, आदि ने प्रतिभाग किया।