रिपोर्ट, अमित कुमार (परिपाटी न्यूज़)
कांठ मुरादाबाद (परिपाटी न्यूज़)नगर पंचायत में बुधवार से धारना कर रहे सभासदों ने नगर पंचायत कांठ मे विकास कार्य करवाने में नगर पंचायत प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए सभासदों ने धरना दिया सभासदों ने नगर पंचायत के सभागार मे विकास कार्यों की अनदेखी के चलते नगर पंचायत में धरने पर बैठ गये। सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष को कई बार ज्ञापन देकर वार्ड समस्याओं के बारे में बताया गया
लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई। धरने पर बैठे सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल अहमद पर मनमाने तरीके से विकास कार्य कराए जाने का आरोप लगाया हैं।बताया कि वार्ड में ना ही नियमित रूप से सफाई हो रही है। ना ही कोई विकास कार्य किया जा रहा है। बताया कि, वार्ड में विद्युत पोल पर एलईडी लाइट लगायी जाये, पानी के लिए हैंड पंप और खराब पड़े हैंड पंप को ठीक करने संबंधित आदि मांगों को लेकर उठाई बड़ी मांगे सभासदों का कहना है की पहली मांग हमारी यह है कि धरना स्थल पर ही कार्यवाही होनी चाहिए दूसरी मांग आगामी बोर्ड बैठक की तिथि नियमित होनी चाहिए माह में किए गए कार्यों कार्यकारिणी सभासदों को दिखानी चाहिए यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो धरना जारी रहेगा।