रिपोर्ट- अमित सैनी/रायवाला
रायवाला परिपाटी न्यूज। सेवा परमो धर्म ,साँसे हो रही कम, आओ पेड लगाएं हम जी हा बात करते है ऐसे समाज सेवियों की जो हमेशा दुसरो का सहारा बनने और उनको खुशिया प्रदान करने मै ही अपनी खुशी समझते हैँ। अनेक वर्षो से सेवा मै लगे वरिष्ठ समाज सेवी प्रजापति मंजू बालियान ओर सौरव सक्सेना द्वारा विश्व हिन्दु परिषद किशोरी विकास केंद्र मै जाकर ना केवल किशोरियो को आगे बढ़ाने का प्रयत्न कर रहे हैँ
अपितु समाज मै निशुल्क योग कक्षाएं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सहारा बनी है।आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे रोपण कर उन्होंने समाज को संदेश दिया है स्वस्थ रहने के लिए योग ओर प्रकर्ति दोनो महत्वपूर्ण है। मंजू बालियान यु तो किसी परिचय की मोहताज़ नही , हमेशा पूछने पर वो कहती है अपने लिए जिये, तो क्या जिये। मानव सेवा परमो धर्म। ऐसे समाज के सेविओ को हमेशा समाज का नमन।